CBI ने FCI पर कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपी DGM राजीव कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद की है। मामले में FCI से जुड़े 74 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। (CBI Raids 50 Centers Associated With FCI) आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने पिछले मंगलवार को चंडीगढ़ से राजीव कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद CBI duara FCI se जुड़े 74 लोगों को पुलीस ने गिरफतार कर लिया।
जाने क्या है पूरा मामला:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये अधिकारी, राइस मिल मालिक और अनाज जमा करने वाली कंपनियां, घटिया क्वालिटी का अनाज और चावल खरीदकर FCI को ऊंचे दामों पर बेचते थे। ये पूरी धांधलेबाजी FCI अधिकारियों की मदद से चल रही थी। जांच एजेंसी उन अधिकारियों और अनाज मिल के मालिकों पर कई दिनों से नजर रख रही थी। CBI के अनुसार, टेक्निकल असिस्टेंट से लेकर एग्जीक्युटिव डायरेक्टर तक इस नेक्सस में शामिल थे। पूरी तैयारी के बाद बुधवार को एजेंसी ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। वहीं, FCI के DGM को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। (CBI Raids 50 Centers Associated With FCI)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
CBI 6 महीने से खुफिया जानकारी जुटा रही थी:
CBI को FCI में भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एजेंसी इस नेक्सस के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इनमें फूड की खरीद, वेयर हाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूटर, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारी भी शामिल थे। पिछले 6 महीने से एजेंसी इनके खिलाफ खुफिया जानकारी जुटा रही थी। इनपुट मिलने के बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में CBI की टीम ने छापा मारा। जिस दौरान CBI ने FCI से जुड़े 74 लोगो को अपनी हिरासत में लिया लिया हैं।