राजकीय मॉडल संस्कृति प्राईमारी स्कूल भंबूर में राज्यपाल द्वारा सम्मानित स्काऊट लीडर अजय भाटी व विद्यार्थी (student) कार्तिक के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्लस्टर कॉर्डिनेटर प्राचार्य सतीश मित्तल ने की तथा बीआरसी विजय सचदेवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पड़े – दृशी गर्ग ने गोल्ड (gold ) तो समर व चिराग ने जीता कांस्य
स्कूल हेड ललिता कुमारी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में एबीआरसी शशिकांत ने मंच संचालन किया तथा निरंजन बंसल, सरपंच राकेश कुमार, बीआरपी अनीता रानी, एसएमसी प्रधान रिंकू कुमार सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने अजय भाटी व कार्तिक का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अजय भाटी ने बताया कि कार्तिक शुरू से ही सामाजिक तौर पर स्काउटिंग में सीखे सेवा के भाव को अपने मन में बिठा लिया और पूरे समाज मे जहां मौका मिला सेवा की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चाहे वह समय कोरोना काल का हो या किसी की सहायता का हो वह हमेशा तैयार मिला है। कोरोना काल में भी घर-घर जाकर जरूरतमंदों की सहायता की। स्कूल हैड बलजीत कौर ने कहा कि यह सम्मान कार्तिक व उसके गाइड कप्तान अजय भाटी की मेहनत और पूरी भारत स्काउट्स एंड गाइड की जिला की टीम के आशीर्वाद का परिणाम है। इसके अलावा श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के संरक्षक सुभाष वर्मा, अध्यक्ष मनोहर लाल लूथरा व सचिव सतपाल जोत ने विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचकर टीचर अजय भाटी व विद्यार्थी (student) कार्तिक को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।