द सिरसा स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन (Badminton) प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में द सिरसा स्कूल व चौ. देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी छाए रहे। स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा व जूनियर विंग की हैड कंवलजीत कौर विर्क ने बताया कि इस ओपन प्रतियोगिता में चौ. देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी से अंडर-13 लड़कियों में द सिरसा स्कूल की हर्षिता ने रजत पदक, अंडर-15 लड़कियों में हर्षिता ने रजत, अंडर-13 लडक़ों में कुशल ने रजत, अंडर-15 लडक़ों में ईशान ने गोल्ड, रिदम ने सिल्वर, अनमोल ने कांस्य, अंडर-13 डबल्स में कुशल व समर ने रजत पद, अंडर-15 डबल्स में ईशान व रिदम ने गोल्ड मैडल पर कब्जा कर स्कूल का नाम रोशन किया।
ये भी पड़े– 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सीख रहे हैं मूर्तिकला (Sculpture) का हुनर
उन्होंने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाडिय़ों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय सीनियर कोच दीपेश के मार्गदर्शन व खिलाडिय़ों की मेहनत को दिया। मनीषा गोदारा ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वही है, जो हार से निराश न होकर और अधिक मेहनत कर अपने खेल में सुधार कर विजेता बनने का प्रयास करे। उन्होंने बताया कि ये सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए जाएंगे। (Badminton)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?