पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Number Plate) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर गल्त, शार्टकट रास्तो तथा बिना नम्बर प्लेट तथा बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन के चालान काटे जा रहे है जो ट्रैफिक पुलिस नें 2 दिन में करीब 440 वाहन चालको के चालान किए गये एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि गस्त रास्तो से आनें जानें वाहनों की निगरानी हेतु विशेष नाकाबंदी करके शहरी ट्रैफिक इन्चार्ज जगपाल सिह तथा सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह द्वारा बीते दिन 213 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए कल दिनांक 06 जनवरी को 70 वाहनों के चालान काटे गये है ।
ये भी पड़े – गांव खुदा अलीशेर में महापौर ने अमृत सरोवर जनता को किया समर्पित|
एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सर्दी के मौसम में वाहनों पर रेडियम टेप बहुत जरुरी है खासकर कर्मिशयल वाहन तथा ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि वाहनों पर रेडियम टेप लगनें से हाईवे पर सर्दी के मौसम में धुंध के कारण वाहनों की विजिब्लिटी रहती है जिस कारण सडक पर दुर्घटनाओं से बचाव रहता है इसलिए (Number Plate) आमजन से निवेदन है कि सर्दी के मौसम वाहनों पर रेडियम टेप का जरुर इस्तेमाल करें और धीमी गति में वाहनों का प्रयोग करें औऱ वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करनें से बचें और मोबाइल इत्यादि प्रयोग ना करें सडक हादसों से बचनें के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को औऱ दुसरो को सुरक्षित रखें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?