पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (Traffic) पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन, एसीपी ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक कैंप आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ –साथ ट्रैफिक नियमों की पालना ना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है।
ये भी पड़े – राजकीय महाविद्यालय कालका के 25 विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग|
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक वाहन चालको द्वारा नियमों बारे उल्लंघना करनें वालों पर कार्रवाई की जा रही है (Traffic) जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 196 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिनमें से 51 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में किए गये है इसके अलावा 36 बिना हेल्मेट वाहन चालको पर जुर्माना किया औऱ 21 बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 25 गलत दिशा में वाहन चलानें चालको पर जुर्माना किया गया । (Traffic) एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो के जीवन को भी सुरक्षित रखें ।