Chandigarh Exclusive CCTV Footej : मशहूर नुक्कड़ ढाबे पर हुई मारपीट और तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज ,सीसीटीवी में बदमाश अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बता रहा है ,नुक्कड़ ढाबे में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में होती है आवाज रिकॉर्ड ,बदमाश ने अपना नाम बताया मुकेश पासी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कर रही तलाश ,चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन एक ऐसा बड़ा कांड कर जाते हैं जिसे देखकर और सुनकर आप खुद भी हैरान हो जाते हैं हैरानी की बात तो यह है इन बदमाशों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही सीसीटीवी कैमरे का खौफ यह तो बस केवल उस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से रफूचक्कर हो जाते हैं।
ये भी पड़े – 4 साल की बच्ची से रेप के आरोप में हैदराबाद के स्कूल प्रिंसिपल, ड्राइवर गिरफ्तार
कुछ इस तरह से ही हुआ था सेक्टर 22 की मशहूर नुक्कड़ ढाबे की दुकान पर जहां पर दो युवक शराब पी रहे थे जब दुकान के संचालक और करिन्दों ने शराब पीने से रोका तो यह बात उस बदमाश को गवारा ना हुई बदमाश पहले तो वहां से चला गया उसके बाद फिर ना जाने कहां से एक तलवार ले आया जिसके बाद उसने पहले काउंटर पर खड़े एक व्यक्ति पर दो बार जानलेवा वार की है गनीमत रही कि कौन पर पर खड़ा व्यक्ति बच गया लेकिन उसका कान कट गया इतना ही नहीं काउंटर पर खड़े व्यक्ति के हाथों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से बदमाश तलवार लेकर ढाबे के शीशे तोड़ रहा है यहां तक की नुक्कड़ ढाबे के बाहर खड़े किसी ग्रह की गाड़ी को भी तोड़ डाला जब इससे भी उस बदमाश को संतुष्टि ना मिली तो उसने फिर दुकान का गेट भी तोड़ डाला और यहां तक की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य होने की बात कही औरत और उसने अपना नाम मुकेश पासी बताया। फिलहाल सेक्टर 17 थाना की पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन इससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशों को अब चंडीगढ़ पुलिस का खौफ नहीं है ऐसे में जरूरत है इन बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने की ताकि ऐसा खूनी खेल ना खेला जाए। (Chandigarh Exclusive CCTV Footej)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?