Chandigarh Murder Case: चंडीगढ़ में हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर में आएदिन किसी न किसी की हत्या की जा रही है। हाल ही के कुछ दिनों में दो युवकों को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था और अब फिर से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। अब शहर के सेक्टर-24 में एक युवक की हत्या की गई है। आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की और मौके से फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान सेक्टर-25 के रहने वाले लवीश (करीब 20 साल) के रूप में हुई है। लवीश की हत्या को लेकर पुलिस ने छानबीन के साथ बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुवाती जांच में पुरानी रंजिश का एंगल सामने आ रहा है।
ये भी पड़े – Road Accident: छत्तीसगढ़ में हुआ भयंकर हादसा, पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर में 11 की दर्दनाक मौत|
दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था युवक: (Chandigarh Murder Case)
मिली जानकारी के अनुसार, लवीश की हत्या उस वक्त की गई जब वह वीरवार रात सेक्टर-24 में अपने किसी दोस्त से मिलने आ रहा था। लवीश जब सैनी भवन के नजदीक पहुंचा तो इस दौरान कुछ आरोपी युवकों ने उसे घेर लिया घेरकर उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इधर लवीश खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। वहीं इस वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और लवीश को इलाज के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल ले जाया गया लेकिन लवीश की हालत गंभीर देखते हुए उसे PGI रेफर कर दिया गया। पर अफसोस कि लवीश की जान नहीं बच पाई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सेक्टर- 24 से 25 में रहने आया था परिवार: (Chandigarh Murder Case)
मिली सुचना के अनुसार बताया गया है की, लवीश अपने परिवार के साथ पहले सेक्टर- 24 में ही रहता था। यहां उसकी दादी को सरकारी घर मिला हुआ था। लेकिन करीब 3 महीने पहले ही दादी के रिटायर होने के बाद परिवार यहां से सेक्टर- 25 शिफ्ट हो गया। लेकिन शायद ये किसी को नहीं पता था कि जिस जगह से लवीश जा रहा है वह उसे मौत बनकर बुलाएगी।