कर्नाटक के यादगीर से लोगो को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। (Yadgir-Karnataka) दरअसल, यहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक मां ने अपने बच्चे को खो दिया. माँ के गर्भ में ही मासूम बच्चे की मौत हो गई। जब तक परिवार ने उन्हें 10,000 रुपये रिश्वत नहीं दी। तो डॉक्टरों ने महिला की सी-सेक्शन सर्जरी करने से इनकार कर दिया. मामले को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए मामले पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। वही शुक्रवार को जिला प्रशासन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया।
ये भी पड़े – फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन Khyali Saharan के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज़, मामले की जांच में जुटी पुलिस|
डॉक्टर्स द्वारा 10 हजार रुपये के रिश्वत की करी मांग
जिला अस्पताल से निलंबित की गई स्त्री रोग विशेषज्ञ की पहचान डॉ. पल्लवी पूजारी को तौर पर की गई है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को पीड़ित संगीता जिला अस्पताल में अपनी डिलीवरी के लिए आई थी। संगीता की नॉर्मल डिलीवरी करना संभव नहीं था इसलिए डॉक्टर्स द्वारा संगीता की सी-सेक्शन सर्जरी की जानी थी, (Yadgir-Karnataka) क्योंकि उनकी स्थिति स्थिर नहीं थी, लेकिन डॉ. पल्लवी ने कथित तौर पर उसकी सिजेरियन सर्जरी करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, इतना पैसा न होने पर परिवार वाले परेशानी में आ गए।
जिसके बाद पीड़ित महिला संगीता के परिवार के पास उस समय इतने पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने जैसे तैसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से पैसा इकट्ठा कर लिया और डॉक्टर को दिए। (Yadgir-Karnataka) पैसे मिलने के बाद ही सर्जरी की तैयारी की गई थी। लेकिन जबतक परिवार वालो द्वारा पैसा इकट्ठा किया गया तब तक संगीता अपना बच्चो खो चुकी थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मां के गर्भ में बच्चे में तोड़ा दम
डिलीवरी में देरी होने के कारण बच्चे ने अपनी मां के गर्भ में ही दम तोड़ दिया था। इसके बाद पीड़िता के परिजनों और दोस्तों ने लगाया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की लापरवाही बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया। (Yadgir-Karnataka) रिपोर्ट मिलने के बाद जिला आयुक्त आर स्नेहल ने डॉक्टर पल्लवी पूजारी को निलंबित कर दिया साथ ही डॉक्टर पल्लवी के खिलाफ एक बच्ची की जान लेने की और रिश्वत लेने का मामला भी दर्ज़ किया गया|