सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां ) सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘विगल योर टोज़Ó डांस प्रतियोगिता (Wiggle Your Toes Dance Competition) का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना और उनमें कुछ कर दिखाने का ज़ज्बा पैदा करना रहा। इसमें किंडरगार्डन में लेवल- 1 से लेकर लेवल- 3 तक के सभी नन्हें मुन्नों ने अपनी रुचि के अनुसार नृत्य की विभिन्न कलाओं में मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर नन्हें- मुन्नों की प्रतिभा को देखने के लिए विद्यालय में उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की उप प्रधानाचार्या उषा कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान विद्यालय की कोऑर्डिनेटर गीता शर्मा, पूनम चावला, मिस फ्लाविया व एडमिशन काउंसलर मीनू सभरवाल मौजूद रही। जबकि मंच संचालन रमनदीप इन्सां व फ्लेंसी ने किया। सबसे पहले लेवल- 1 के नन्हें मुन्नों को मंच पर बुलाया। इसके पश्चात लेवल- 2 और लेवल 3 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
अंत मे उप प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों (Wiggle Your Toes Dance Competition) और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा अगर बच्चों को छोटी उम्र में ही मंच पर बोलने, कुछ भी कर दिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तो उनमें स्टेज फ ोबिया को दूर किया जा सकता है और इससे अपनी बात को सभी के सामने स्पष्ट ढंग से कह पाने की क्षमता का विकास होता है, इसलिए हर बच्चे को मंच पर मौका दिया गया और उनकी छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर एक दिशा देने की कोशिश की गई। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों के योगदान की भी प्रसंशा की।
ये भी पड़े-जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ Punjabi Street Play का आयोजन
इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर अजय धमीजा ने शिरकत की और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में निर्णायक मंडल के सदस्य रीतू इन्सां और मिस सुनैयना ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए। समापन अवसर पर सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित तथा प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
– ‘विगल योर टोज़Ó डांस में यह रहे विजेता
लेवल- 1
प्रथम, द्वितीय, तृतीय
जसनाज़, समायरव, आर्यन मित्तल
लेवल- 2
जॉय, ख्वाईश, श्रेयांन गर्ग
लेवल – 3 (ट्यूलिप)
आदिरा, देवीशा, रेयांश व एकांश
लेवल – 3 (लॉर्यल्स्)
सैयशा, अरहान, आसमीत व अंशमीत