Chinese President Xi Jinping: राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रिकॉर्ड तीसरी बार केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएसी) की कमान संभालने के साथ ही चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को युद्ध लड़ने और जीतने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. जिनपिंग ने कहा कि, “चीन की सुरक्षा अस्थिर और अनिश्चित होती जा रही है. इसलिए देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम अपनी सैन्य प्रशिक्षण को और मजबूत करें.”
ये भी पड़े – घर में घुसकर महिला से गैंगरेप, पति को दी जान से मरने की धमकी|
कमान के तीर की तरह तैयार रहे चीनी सेना
शी जिनपिंग के सेना संबोधन पर टिप्पणी करते हुए चीन (Chinese President Xi Jinping) के रिटायर्ड वायु सेना जनरल और सीएमसी के पूर्व उप चेयरमैन Xu Qiliang ने कहा कि चीनी आर्मी को शांतिकाल से युद्धकाल में तेजी से परिवर्तन होने के लिए तैयार रहना चाहिए. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, Xu Qiliang ने कहा कि चीनी आर्मी को हमेशा कमान के तीर की तरह तैयार रहना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके सैनिक हर समय
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ताइवान को अमेरिका के समर्थन से चिंतित चीन
अगस्त में नैंसी पोलिसी ने ताइवान यात्रा के दौरान वहां की राष्ट्रपति के साथ साझा बयान में कहा था कि अमेरिका ताइवान के समर्थन में एकजुट है. पोलिसी ने कहा था कि हम 43 साल से ताइवान के साथ खड़े हैं और ताइवान के किए हुए वादे को पूरा करेंगे. पोलोसी की यह यात्रा 25 सालों में किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा थी. इस यात्रा के बाद से ही चीन खफा है. ताइवान की घेराबंदी करने के लिए चीनी सेना ने ताइवान के आस-पास भारी संख्या में नौसैनिक सैन्य अभ्यास किए थे |