बेंगलुरू। कर्नाटक के केरूर में दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना सामने आई है। दो समूहों के बीच तीखी बहस के बाद तीन लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें वे घायल हो गए। इसके कारण बागलकोट में दो समुदायों में हिंसा शुरू हो गई। इस हिंसा में कई दुकानों में आग लगा दी गई और कई रेहड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
केरूर में लगाई गई धारा 144
बागलकोट के डीसी पी सुनीलकुमार ने बताया कि अब हालात सामान्य है। उन्होंने बताया कि इस घटना में हिंदू जागरण वेदिके के कार्यकर्ता शामिल थे। केरूर में 8 जुलाई सुबह 8 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये भी पड़े – पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम करे मालामाल, बच्चे से लेकर बूढ़े खुशहाल!
केरूर के स्कूलों और कालेजों में छुट्टी घोषित
बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बदमाशों का एक समूह बाजार में घुस गया और गाड़ियों में आग लगा दी और बाइकों में तोड़फोड़ की। वहीं हिंसा के चलते केरूर में स्कूलों और कालेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।