अयोध्या। स्कूल: पूराकलंदर थाना की भाईपुर ग्राम सभा में स्थित आर्यन शिक्षण संस्थान में लगा झूला टूट गया। झूला टूटने से झूल रहे बच्चेे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे स्वजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने आठ वर्षीय एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अभी दो छात्रों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, भाईपुर गांव के पास गांव के ही करीब दस वर्षों से जगतपाल वर्मा का आर्यन शिक्षण संस्थान के नाम से विद्यालय चलता है। शुक्रवार सुबह गांव के ही विजय वर्मा का आठ वर्षीय पुत्र जो कक्षा दो का छात्र है, कृपाराम वर्मा का 10 वर्षीय पुत्र उमंग वर्मा व संजय वर्मा का आठ वर्षीय पुत्र समर वर्मा पढ़ाई करने स्कूल गया था।
दिन में करीब 11 बजे लंच की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल की जर्जर दीवार से लगे झूले पर बैठकर झूला झूलने लगे। उसी दौरान दीवार के साथ झूला भी गिर गया। जिसके नीचे अमर वर्मा, उमंग व संजय दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना फौरन घरवालों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिवार वाले छात्रों को लेकर सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जांच में चिकित्सक ने अमर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमंग व समर का सीएससी में इलाज चल रहा है।
चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दोनों छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पूराकलंदर के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि छात्र के शव को रौनाही थाना पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।