सिरसा। (सतीश बंसल) 35,400 रुपए वेतनमान को लेकर 18 दिनों से लिपिकीय वर्ग हड़ताल पर है। राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को 6 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे, जिनमें 2 महिला शक्ति भी शामिल है। इनमें स्वास्थ्य विभाग से राजेश भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग से प्रभु गोदारा, शिक्षा विभाग से विनित व अमनदीप कौर, कोआप्रेटिव सोसायटी से ओमप्रकाश सुथार, यूएलबी से निधि जैन भूख हड़ताल पर रहे। (Clerical Strike)
ये भी पड़े – इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिड टाऊन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न|
इस अवसर पर अलग-अलग संगठनों, राजनीतिक दलों ने लिपिकीय वर्ग के धरने को अपना संपूर्ण समर्थन दिया। शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर भी धरने पर पहुंचे और कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है। सरकार को अविलंब कर्मचारियों की 35400 वेतनमान की मांग को स्वीकार कर उन्हें राहत पहुंचानी चाहिए। तवंर ने कहा कि हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज बंद है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उनके साथ आप के जिला प्रधान हैप्पी रानियां, संदीप सिंवर, सुरेश ढाका, विरेंद्र कुमार मौजूद थे। इसके अतिरिक्त पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता व गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रवक्ता राधाकृष्ण झोरड़ ने भी कर्मचारियों के धरने का समर्थन किया। एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि जब तक लिपिकीय वर्ग का वेतनमान 35400 नहीं हो जाता, हर रोज 5 लिपिकीय कर्मचारी दैनिक सांकेतिक भूख हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों के धरने को आज डीसी ऑफि से प्रमोद, अंग्रेज सिंह, गोविंद स्वामी, सतीश ढाका ने संबोधित किया। इस अवसर पर विशाल मदान, रमेश चंद्र, प्रीत, रायचंद, दीपक, नरेश, रमन, प्रवेश, रणजीत, संजय, राजेंद्र, हर्ष बैनीवाल, दिलबाग, मान सिंह, मनोज, अमृतपाल, सुनीता रानी, लक्ष्मी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे। (Clerical Strike)