पंचकूला: जिले में एफ एल एन क्रियान्वयन के प्रभावी क्रियान्वयन की (Cluster Mega Monitoring Campaign) दिशा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में जिला पंचकूला का विशेष इनिशिएटिव हर विद्यालय निपुण विद्यालय अभियान के अंतर्गत एक विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मई माह तक का प्रत्येक खंड, क्लस्टर व विद्यालय की मॉनिटरिंग का रोडमैप तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 30th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 30 अप्रैल 2023
सप्ताह दर सप्ताह एक एक खंड का निरिक्षण किया जा रहा है जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में उप जिला शिक्षा अधिकारी हनीता दुआ, जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार द्वारा सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी व क्लस्टर मुखिया और ए बी आर सी की उपस्थिति में सर्वप्रथम क्लस्टर के विद्यालयों का निरिक्षण किया जा रहा है व उसके उपरांत क्लस्टर स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेस्ट प्रैक्टिसस को शेयर किया जा सके व जहां सुधार की आवश्यकता है उस पर निदानात्मक योजना बनाई जा सके ।
जिले के चारों खण्डो हेतु बनाए गए इस विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान में विद्यार्थियों का स्किल पासबुक अनुसार स्तर, प्रिंट रिच कक्षा कक्ष, (Cluster Mega Monitoring Campaign) लो कॉस्ट टी एल एम, गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम, रीमिडिअल कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्यालय की स्वच्छ्ता एवं मिड डे मील का भी निरिक्षण किया जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अभियान के अंतर्गत क्लस्टर हंगोला व रायपुररानी का निरिक्षण किया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं निरिक्षण टीम द्वारा विद्यार्थियों के साथ बैठ कर मिड डे मील चखा व इसकी गुणवत्ता को भी चेक किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी व सम्बंधित क्लस्टर मुखिया एवं ए बी आर सी भी उपस्थित रहे |