पंजाब में “आम आदमी पार्टी” अपने चुनावी वादे एक -एक करके पूरे करती नज़र आ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने एक महीना पूरा होने पर 300 यूनिट बिजली फ्री किया, जिस के बाद बेरोजगारी(CM Mann announced 1690 Job Vacancies) को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आज बंपर भर्ती का एलान कर दिया है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
CM मान ने चुनावी नातीज़े आने पर रोज़गार के लिए क्या कहा था , जाने….
पंजाब में 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव में “आम आदमी पार्टी” ने 92 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी. जिस के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा था कि आप सभी ने “आप पार्टी” को जीत दिलाई है, उस के लिए आप सभी का आभार करना मुझे अच्छा नही लग रहा है कि सारे युवा आज यहां मौजूद है शनिवार या रविवार होता तो मुझे अच्छा लगता की छुट्टी वाले दिन सभी यहाँ आये है। युवाओं के पास रोजगार (CM Mann announced 1690 Job Vacancies ) नही है इसलिए आज सब यहां मौजूद है लेकिन पंजाब सरकार जल्द ही रोज़गार देते हुए युवाओं को टिफ़िन लेकर काम पर जाते देखना चाहती है।
Read this – मिलिए भारत की इस 19 वर्षीय युवती बबीता राजपूत से – Rising Star
After I originally commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on whenever a comment is added I recieve 4 emails with the exact same comment. Is there an easy method you are able to remove me from that service? Thanks.