सिरसा। (सतीश बंसल) आम आदमी पार्टी एवं किसान नेता मैक्स साहुवाला (Max Sahuwala) ने वन विभाग में नौकरियों के लिए बेटियों के सीने के नाप को लेकर कड़ी आपत्त्ति जताई है। साहुवाला ने इस मुद्दे पर खट्टर व दुष्यंत सरकार के इस तुगलकी फरमान को वापस न लेने पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में खट्टर सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए वन विभगा में फोरेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए 7 जुलाई, 2023 को बकायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का सीना नापा जाएगा।
ये भी पड़े – सीएमजीजीए टीम ने वृद्ध आश्रम का किया औचक निरीक्षण|
क्या खट्टर, दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला एसआई पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों का सीना नहीं मापा जाता। वे नहीं जानते कि सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन में भी महिलाओं का सीना मापने का कोई मापदंड नहीं है। फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फोरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये कू्ररतापूर्ण, बचकाना व बेवफाना शर्त क्यों?
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हमारी मांग हैकि सीएम तुरंत हरियाणा की बेटियों से माफी मांगे तथा इस शर्त को तुरंत प्रभाव से वापस लें। सीईटी की खामियां दूर किए बगैर, (Max Sahuwala) रिवाइज्ड रिजल्ट निकाले बगैर व सभी सीईटी क्वालिफाइड युवाओं को मौका दिए बगैर इस पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुुगतने होंगे।