बिजनौर। उत्तर प्रदेश में सबसे कड़ी सुरक्षा में रहने वाले शख्स यानी CM Yogi की सुरक्षा में ही बड़ी चूक हो गई। बिजनौर के दो दिन के दौरे पर शनिवार को पहंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का वाहन बीच रास्ते में खराब हो गया। टाटा सफारी गाड़ी बीच रास्ते में बंद होने के बाद सुरक्षा के दस्ते ने सीएम योगी आदित्यनाथ को तत्काल अपने घेरे में लिया। इसके बाद उनको दूसरे वाहन से आगे भेजा गया।
बिजनौर के दो दिन के दौरे पर आए सीएम CM योगी की गाड़ी शनिवार को बीच रास्ते में ही खराब हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ उस गाड़ी में सवार थे। गाड़ी खराब होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने घेरे में लिया और उस गाड़ी से निकालकर काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाया।
बिजनौर में शनिवार सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की तमाम व्यवस्था धरी रह गईं। शहर के बीच में ही मुख्यमंत्री की गाड़ी अचानक खराब होकर बंद हो गई। इससे अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। सुरक्षाकर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और दूसरी गाड़ी में बैठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात बिजनौर से दस किलोमीटर दूर महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने करने पहुंचे थे। वहां पर दर्शन के बाद जब लौटकर वो डाक बंगला आ रहे थे, तभी बीच शहर में चौराहे के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई।
CM Yogi का काफिला शनिवार को रात करीब नौ बजे विदुर कुटी से लौट रहा था। उनके काफिले में मुख्यमंत्री की गाड़ी के अलावा एक और गाड़ी उनके लिए आरक्षित की गई थी। शहर के जानी के चौराहे के पास मुख्यमंत्री की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई और गाड़ी बंद हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी गाड़ी को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसके बाद उन्हें और पशुधन मंत्री को दूसरी गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। वहां से मुख्यमंत्री के सकुशल रवाना होने पर ही अफसरों ने राहत की सांस ली।