सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 25 वर्ष की सेवा के उपरांत सहचालक राम कुमार (Ram Kumar) आज सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों के अलावा सहचालक राम कुमार के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी राम कुमार ने 17 मार्च 1999 को विभाग में बतौर सहचालक अपनी सेवाएं शुरू की थी।
डीआईपीआरओ पारु लता ने उनके कार्यों व सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सहचालक राम कुमार (Ram Kumar) को जो भी जिम्मेदारियां दी गईं, उनका निर्वहन उन्होंने पूरी निष्ठïा, लगन व मेहनत के साथ किया। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वे जीवन की दूसरी पारी शुरू करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति कर्मचारी के जीवन का हिस्सा है।
कर्मचारी ने अपनी सेवाकाल के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व लग्र के साथ की है। इस मौके पर पीओ आईसीडीए ने उनकी दीर्घायु की कामना की और उन द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर सहचालक राम कुमार की धर्मपत्नी कमलेश, कर्मचारी के भाई व पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार, बेटा पुरुषोत्तम भारद्वाज, दिनेश कुमार, दामाद शुभम, पौत्र अमन स्वामी, रवि स्वामी, राधे स्वामी व स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा कार्यालय के अधीक्षक सतीश कुमार, एआईपीआरओ अक्षय, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, सेवादार सुरेश कुमार, चालक राज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।