कोड नेम-तिरंगा (Code Name- Tiranga) फिल्म यह फिल्म रिभू दासगुप्ता के द्वारा बनायीं गयी फिल्म हैं जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जिसका टीज़र जारी हो चुका हैं| एक्शन्स और थ्रिल से भरी इस मूवी में मेंन किरदार हार्डी संधू और परिणीति चोपड़ा ने अदा किया हैं और यह दोनों पहले बार परदे पर एक साथ हमे देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा रॉ एजेंट का किरदार अदा कर रही हैं और वह एक सीक्रेट मिशन पर हैं साथ ही हार्डी संधू भी उनके साथ इस फिल्म में मेंन किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे|
ये भी पड़े – यूपी सरकार द्वारा दिए निर्देश अनुसार, उत्तरप्रदेश में वक्फ की सम्पत्तियो की होगी जांच |
दूसरी तरफ इस फिल्म में शरद केलकर, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सब्यसाची चक्रवर्ती और दीश मारीवाला का भी एहम किरदार हैं जो की इन्होने बहुत अच्छे से अदा किया हैं| भुवन कुमार और कृष्ण कुमार की देखरेख में बनी यह फिल्म 14 अक्टूबर को थ्रेटरे में रिलीज़ होगी|
कोड नेम-तिरंगा का शानदार पोस्टर
थोड़े दिनों पहले ही अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था| उस पोस्टर में वह गन के साथ नजर आई| यह फिल्म टी सीरीज द्वारा बनाई गई हैं और अगले महीने 14 अक्टूबर को यह फिल्म थ्रेटर्स में रिलीज़ हो जाएगी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परिणीति चोपड़ा के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
परिणीति चोपड़ा की कोड नेम-तिरंगा (Code Name- Tiranga) फिल्म के अलावा इम्तियाज अली की ‘चमकीला’ और टीनु सुरेश देसाई की ‘कैप्सुल गिल’ इनकी यह आने वाली फिल्म हैं जिनमे वह हमे दिखाई देंगी. अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं की यह दोनों फिल्म्स नवंबर या दिसंबर तक थिएटर में रिलीज़ होंगी. इन दोनों फिल्म्स के अलावा परिणीति एक और फीलम में नज़र आने वाली हैं जिसका नाम हैं एनिमल जिसको डायरेक्ट संदीप रेड्डी वांगा करेंगे|