दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों सर्दी का दोहरा प्रकोप झेल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे उत्तर भारत के तमाम शहरों में कोहरे और ठंड का जबरदस्त सितम जारी है। राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से पारा 3 डिग्री तक लुढ़क रहा है। मौसम विभाग ने तो दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसी तरह यूपी, हरियाणा, पंजाब जैसे उत्तर भारत के सभी राज्यों में पारा 5 डिग्री के नीचे ही है। भयानक सर्दी और घने कोहरे के कारण रोज सैंकड़ों ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ रही हैं। हालांकि सर्दी के इस सितम के बीच IMD ने बताया कि ठंड में कमी कब से दिखनी शुरू हो सकती है। (Cold Wave)
ये भी पड़े – Gurugram में युवती से नशे में धुत युवक ने छेड़छाड़ कर हेलमेट से पीटा|
इन दिनों से ठंड से राहत मिलनी होगी शुरू:
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 7 जनवरी से ठंड में थोड़ी कमी दिखनी शुरू होगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 9-10 जनवरी से मौसम में बदलाव देखे जाने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सप्ताह के अंत तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा, जिसका पूवार्नुमान पहले ही लगाया जा चुका है।
इन शहरों में 0 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान:
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में बफीर्ली हवाओं के चलते दिल्ली समेत गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। जहां एक ओर पंजाब-हरियाणा में शीतलहर को प्रकोप है तो यूपी के 35 जिलों में शीतलहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश के नौगोंग, छतरपुर जिले में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ठंड के प्रकोप और कोहरे के चलते रेलवे द्वारा अब तक 315 ट्रेने रद्द की जा चुकी है और साथ ही सेकड़ो ट्रेने लेट चल रही है. हिमाचल के कई जिलों में तापमान माइनस में देखने को मिल रहा है. कोहरे और शीतलहर के कारण रोड एक्सीडेंट के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है| (Cold Wave)