शाह सतनाम (Shah Satnam) जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में शुक्रवार को थर्ड हिसार गल्र्स बटालियन एनसीसी के कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे ने दौरा किया। इस दौरान सीओ कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे ने विद्यालय की छात्राओं को एनसीसी के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि एनसीसी का उद्देश्य, व्यक्तित्व विकास तथा साहस की भावना व धर्मनिरपेक्ष मानसिकता का विकास करना है। साथ ही उन्होंने एनसीसी छात्राओं को उनका करियर बनाने में कैसे मदद करता है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पड़े– सिविल सेवा में नवचयनित डॉ. मनु भोभरिया का ट्रस्ट (Trust) ने किया अभिनंदन व स्वागत
वहीं इस दौरान कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे द्वारा एनसीसी के संबंध में दी गई जानकारी से प्रेरित होकर स्कूल की 28 नई छात्राओं ने एनसीसी जेडब्ल्यू में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान कर्नल ने हिसार में आयोजित एनसीसी शिविर में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की 11वीं कक्षा की एनसीसी कैडेट्स करिशमा व दसवीं कक्षा की समृद्धि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे का बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। (Shah Satnam)