सिरसा। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की (Public Dialogue Programs) ओर से उदय हरियाणा के तहत चलाए जा रहे ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं के निदान के साथ-साथ उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को लेकर जागरुक करना है। सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसलिए इसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी जरूरी है।
ये भी पड़े – शारदा सिहाग बनी जजपा महिला जिलाध्यक्ष पार्टी हाईकमान का जताया आभार|
सभी विभाग जन संवाद कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करेंं। ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करें। उपायुक्त वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उदय हरियाणा की वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत संबंधित अधिकारियों को जन संवाद कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सिरसा में अब तक आयोजित हुए ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रमों बारे विस्तार से जानकारी दी और आगामी जन संवाद कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बारे आश्वस्त किया उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उदय हरियाणा के तहत आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रमों के साथ सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित करवाएं जाएं।
इसके लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता, नशा मुक्ति, खेल गतिविधि आदि विषयों पर इवेंट आयोजित करवाए जाएं। (Public Dialogue Programs) उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरुक किया जाए, इसके लिए निरोगी हरियाणा के तहत लोगों का हेल्थ चेकअप किया जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन संवाद के साथ-साथ ग्राम दर्शन व नगर पोर्टल पर आई शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिकायतों के निपटान की रिपोर्ट को पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों व सीएम विंडों पर आई शिकायतों को भी प्राथमिकता के साथ निपटान किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में ग्राम स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। (Public Dialogue Programs) कार्यक्रम के तहत जहां गांव के स्कूल व सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा, वहीं लोगों को अभियान के साथ जोड़कर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने जिला वन अधिकारी व जिला विकास पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल बनाकर पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एएसपी दीप्ति गर्ग, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, डीएमसी किरण सिंह, सीटीएम अजय सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।