नई दिल्ली। 22वें कामनवेल्थ गेम्स(Commonwealth Games) में भारतीय महिला टीम ने अपने दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर जोरदार वापसी की। भारत को इस जीत की बेहद आवश्यकता थी क्योंकि उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट से हार मिली थी। भारत की इस जीत में पहली पारी में गेंदबाजों का और इसके बाद दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बड़ा योगदान रहा। मंधाना ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी और कामनवेल्थ गेम्स(Commonwealth Games) में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया।
(Commonwealth Games) मंधाना ने खेली नाबाद 63 रन की पारी
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बारिश की वजह से इस मैच को 18 ओवर का कर दिया गया था और पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से पहली पारी में स्नेह राणा व राधा यादव ने दो-दो जबकि रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली ने 37 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं कप्तान मारूफ ने 17 रन बनाए।
भारत को जीत के लिए 100 रन का आसान लक्ष्य मिला था और ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने क्रीज पर जाते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। हालांकि शेफाली कुछ स्लो रहीं, लेकिन मंधाना एक तरह से जोरदार बल्लेबाजी कर रहीं थीं। मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई और इसके बाद शेफाली 16 रन बनाकर आउट हो गईं। फिर मेघना ने 14 रन की पारी खेली और भारत का दूसरा विकेट गिरा, लेकिन मंधाना एक तरफ क्रीज पर टिकी रहीं और 42 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।