Communal clashes on Hanuman Jayanti in Delhi : पुरे भारत देश में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, भगवन राम सभी के आराध्य है और हनुमान जी राम के परम भगत है. रामनवमी से लेकर हनुमान जन्मोत्सव के बीच मात्र 6 दिन का अंतर होता है| रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर पुरे देश में अलग -अलग स्थानों पर भगवान् राम और हनुमान जी कि शोभायात्रा निकली जाती है, रामचरित्र मानस का पाठ और हवन इत्यादि किया जाता है| किन्तु, इस बार रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के सुअवसर पर जो 6 दिनों के अंदर 4 राज्यों में हिंसा हुई है, वह सनातन धर्म के लोगों के लिए काफी दुखदायी है|
राजस्थान, मध्यप्रदेश , गुजरात के बाद अब दिल्ली में हिंसा…..
रामनवमी के अवसर पर देश के 3 राज्यों में हिंसा हुई थी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात. इस घटना को 6 दिन भी नहीं हुए थे कि हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में चौथी घटना सामने आई है, जिस में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है|
दिल्ली के जहांगीरपुरी में क्या हुआ था, जाने…
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक मंदिर से हनुमान जी कि शोभायात्रा निकाली जा रही रही थी. शोभायात्रा मंदिर से कुछ दूर निकली ही तभी दूसरे सम्प्रदाय के लोग शोभायात्रा ले कर जा रहे लोग से भीड़ गए और दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई, जिस के बाद इस झड़प ने हिसां का रूप ले लिया था|
झड़प में चली गोलियां…
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभयात्रा में झड़प के दौरान दूसरे सम्प्रदाय के लोगो ने गोलियां का प्रयोग कर इस झड़प को हिसंक बना दिया | दूसरे सम्प्रदाय के लोगो ने झड़प के दौरान अल्लाह -हू- अकबर, नारा -ए -तकबीर जैसे नारे लगा रहे थे| इस झड़प में 6 पुलिसकर्मियों समेत काफी लोगों को चोटे आई है|
पुलिस समेत पैरा मिलिट्री फाॅर्स तैनात…
इस झड़प के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में भारी मात्रा में पुलिस समेत पैरा मिलिट्री फाॅर्स तैनात कर दी गई है और लोगों को घर पर रहने को कहा गया है| इस घटना के बाद जांच के लिए 10 पुलिस कि टीमों का गठन किया गया है ताकि पुलिस इस घटना कि हर बड़ी -छोटी जानकारी जुटा सके| कल झड़प में 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे जिनको नजदीकी बाबूराम अस्तपाल में भर्ती करवाया गया |
जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 14 लोग गिरफ्तार…
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अब तक जहांगीरपुरी हिंसा में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन में जाहिद, अंसार, शहजाद, मुख्तियार अली, मोहम्मद अली शेख हसन, आमिर, अख्सार, नूर आलम, मो.असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और अहीर खान शामिल है|
जहांगीरपुरी हिंसा संयोग नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश …
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि जहांगीरपुरी में जो कुछ भी हुआ वह एक संयोग नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश (Communal clashes on Hanuman Jayanti in Delhi) है,अध्यक्ष आदेश ने कहा कि ‘दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली बीजेपी का एक डेलिगेशन जहांगीरपुरी जाएगा और पथराव की घटना की जांच करेगा. इस हिंसा के बाद मैं दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बिजली-पानी क्यों मुहैया करा रहे हैं?’