सिरसा।(सतीश बंसल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पनिहारी में छुआछूत उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिमन भारतीय, शिक्षाविद् एवं नोडल अधिकारी छुआछूत उन्मूलन कार्यक्रम व विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार उपाधीक्षक कार्यालय जिला कल्याण अधिकारी सिरसा ने शिरकत की। (Untouchability Eradication Day) वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या स्नेहलता गोयल ने की। सर्वप्रथम प्राचार्या ने आए हुए मुख्यातिथियों को को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय में छूआछूत उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
ये भी पड़े – Curry Leaves : मज़बूत और मुलायम बालो के लिए बेहद फायदेमंद हैं कढ़ी पत्ता, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल|
भाषण प्रतियोगिता में काजल प्रथम, द्वितीय ज्योति व तृतीय नवजोत एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन, द्वितीय नवजोत कौर और तृतीय बंटी रहे। विजेता विद्यार्थियों को 1000, 600, 400 रूपये की राशि विभाग की तरफ से पुरस्कार के रूप में दी गई। मुख्य अतिथि चिमन भारतीय, शिक्षाविद एवं छुआछूत उन्मूलन नोडल अधिकारी ने कहा कि संविधान शिल्पी, भारत रत्न, विश्व ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब डा. बीआर अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा माता के समान है। जो हमारा लालन-पालन ही नहीं करती, अपितु हमें चहूं ओर से सक्षम बनाती है। अपने अधिकारों के प्रति सचेत करती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्कूल प्राचार्या स्नेहलता गोयल ने कहा कि आज हमें हमारे भारत देश पर गर्व है, सभी राष्ट्र आज मानवता के पथ पर अग्रसर हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्राध्यापक कृष्ण सिवाच ने बड़ी कुशलता के साथ किया। इस अवसर पर गणित प्राध्यापक वेदप्रकाश, अंग्रेजी प्रवक्ता कुलदीप सिंह खोमरे, अमित पारीक, प्रवक्ता बीरबल छाबड़ा, सुनील गोदारा, गांव की सरपंच नीतू, एसएमसी कमेटी के प्रधान चन्ना राम, प्रियंका शर्मा, सुनीता शर्मा, पुष्पा रानी, संदीप कौर, संतोष रानी, जसप्रीत कौर, संगीता कम्बोज, वीना रानी व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। (Untouchability Eradication Day)