शिमला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरभ चौहान ने हो रहे हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान बयान दिया है कि विधानसभा चुनावों में अपनी हार देखकर भाजपा बौखला गई है। इस बौखलाहट में भाजपा (BJP) अब निम्न स्तर की और ओछी राजनीति (Politics) पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress in-charge Rajeev Shukla) के नाम से एक फर्जी पत्र मीडिया में जारी किया गया है। इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) के नाम लिखा गया है। इसमें भाजपा को बढ़त का जिक्र किया गया है, जबकि ऐसा कोई पत्र वास्तव में लिखा ही नहीं गया है। (Election Commission)
सौरभ चौहान ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस ने भाजपा और अज्ञात लोगों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दी है। इसमें उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने आशंका जताई कि यह कृत्य चुनाव में साफ दिख रही हार से बौखलाई भाजपा और उनके मित्रों की करतूत है। उन्होंने इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और विरोधियों के ऐसे हथकंडे सफल नहीं होंगे और हिमाचल में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। अभी यह तो चुनावो के नतीजे आने के बाद ही साफ़ हो पायेगा की किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं, हल फ़िलहाल सभी पार्टियों ने अपना पूरा ज़ोर लगा रखा है | (Election Commission)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?