कालांवाली के कांग्रेस (Congress) विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि भाजपा की कुनीतियों से छुटकारे का वक्त आ गया है और कांग्रेस के नेतृत्व में एक बार फिर देश के नवनिर्माण का युग आरंभ होगा। वे सोमवार को अपने हलके के गांव सुब्बाखेड़ा, भादड़ा, खतरावां, तारूआना, तिलोकेवाला, दादू, तख्तमल, केवल, धर्मपुरा, ढाणी रामपुरा, सिंहपुरा, पक्कां, कमाल व देसूखुर्द आदि में विशाल ग्रामीण जनसभाओं को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में लोगों की उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के दिन लदने वाले हैं।
ये भी पड़े– मतदान प्रक्रिया में पोलिंग (Polling) पार्टियों की भूमिका सबसे अहम : आरओ आर के सिंह
उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों के कुशासन के कारण आज हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित है और महंगाई, भ्रष्टाचार व अपराध ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को अपना भरपूर समर्थन देते हुए। कुमारी सैलजा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। विधायक केहरवाला ने कहा कि झूठे वायदों और जुमलेबाजियों से देश को गुमराह करने वाली भाजपा को अब सबक सिखाने का सबसे स्वर्णिम मौका है और मतदाता इसे किसी भी तरह से खराब न करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपना एक एक कीमती वोट कांग्रेस के पक्ष में डालकर इस बात पर मोहर लगाएं कि देश एक बार फिर सही मायने में विकास की डगर पर दौडऩा चाहता है। आज पूरा देश तंग है और इससे छुटकारा चाहता है। उपरोक्त गांवों में किए गए जनसंपर्क का प्रभाव ये रहा कि सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हेें हाथ उठाकर भरोसा दिलाया कि वे कालांवाली हलके से कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे। इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला के साथ स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। (Congress)