सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) पार्टी की प्रत्याशी कुमारी सैलजा शुक्रवार 10 मई को अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनके कार्यक्रमों का न्यौता देने के लिए कांगे्रस के वरिष्ठ नेता नवीन केडिया ने गांवों में जाकर न्यौता दिया। नवीन केडिया ने हलके के दर्जनभर गांवों का दौरा किया। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। नवीन केडिया ने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर सिरसा लोकसभा के लिए एक सूझवान, सुशिक्षित और मिलनसार उम्मीदवार की घोषणा की है।
ये भी पड़े– 12 मई को मायावती (Mayawati) हरियाणा में, विशाल रैली को करेंगी संबोधित
कुमारी सैलजा ने केंद्र में मंत्री रहने और इतने राज्यों की प्रभारी रहने के बावजूद सिरसा के साथ अपना नाता नहीं तोड़ा। उनके पिता चौ. दलबीर सिंह यहां से कई बार सांसद रहे थे और उनके देहांत के बाद कुमारी सैलजा ने सिरसा का प्रतिनिधित्व किया। इसलिए उनका यहां से भावनात्मक रिश्ता भी है और पारिवारिक भी। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कुमारी सैलजा ने सिरसा जिला को अनेक सौगातें दी। उन्होंने मीटर गेज को ब्रॉडगेज बनवाने का ऐतिहासिक कार्य सिरसा के लिए किया। यहां के लिए जन शिक्षण संस्थान बनवाए, चौ. देवीलाल इंडोर स्टेडियम बनवाया, फूलकां में रीजनल सेंटर की स्थापना का श्रेय कुमारी सैलजा को जाता है जो कालांतर में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रूप में हमारे सामने स्थापित है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
केडिया ने बताया कि कुमारी सैलजा शुक्रवार 10 मई को दोपहर में सिरसा के परशुराम चौक से अपने कार्यक्रमों की शुरूआत भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ करेंगी। उसके बाद गांव शाहपुर बेगू से होते हुए वे सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पहुंचकर लोगों से अपने समर्थन में वोट की अपील करेंगी। नवीन केडिया ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में शरीक हों और अपने नेताओं के विचार सुनें। (Congress)