सिरसा, 16 नवंबर।(सतीश बंसल इंसां ) देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों में कांग्रेस (Congress) पार्टी का पलड़ा भारी है और हरियाणा में भी होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। उक्त बातें समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने शहर के भारत नगर क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत एक जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। सर्वप्रथम कॉलोनीवासियों ने अमीर चावला का फूल मालाओं से स्वागत किया और हर संभव सहयोग देने को आश्वस्त किया।
चावला ने कहा कि समय के साथ-साथ बहुत कुछ बदल चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही व अतार्किक नीतियों के कारण जनता काफी परेशान है। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की समस्या से हर आदमी त्रस्त है। इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित की राजनीति की है। कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण लोग आज भी कांग्रेस (Congress) सरकार के शासन को याद करते हंै। चावला ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन चुनावों के चक्कर में आपने भाईचारा नहीं खोना है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कई बरसाती मेंढक चुनावों के समय कई प्रकार के प्रलोभन व लालच देंगे, लेकिन आपने अपने विवेक से काम लेना है और अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर करना है। उसी व्यक्ति को समर्थन देना है, जो आपकी समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगा। ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो चुनावों के वक्त आकर लुभावने वादे करते हंै और जीतने के बाद दोबारा नजर ही नहीं आते। इस मौके पर उनके साथ काफी संख्या में भारत नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पड़े-Agrawal Sabha सिरसा ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट भंडारा