चम्पावत : चम्पावत उप चुनाव में CM पुष्कर सिंह धामी के नामांकन कराने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी जवाब देने को रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सीएम धामी को मात देने के लिए कांग्रेसियों ने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारने के साथ रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की प्रबंधन कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने बताया कि इसके लिए पार्टी ने चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को विधानसभा उप चुनाव का संयोजक नियुक्त किया गया है। जबकि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। वहीं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि जल्द ही कुछ और कमेटियां बनाकर विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। चम्पावत विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा।
इसमें कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के साथ बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे। मालूम हो कि बीते रोज कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में तीनों स्थानीय विधायक और चम्पावत के पूर्व विधायक खर्कवाल का नाम गायब था। जबकि कुछ ऐसे नेताओं के नाम उस लिस्ट में थे जिनका चम्पावत में कोई आधार ही नहीं है।
महिला प्रत्याशी होने के चलते निर्मला को उप चुनाव में मिलेगा लाभ : टम्टा
टनकपुर : चम्पावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में वोट डालने को लेकर मंगलवार को खर्कवाल गार्डन में कांग्रेसी नेता एकजुट हुए। राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने लोगों से महिला प्रत्याशी निर्मला के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सांसद टम्टा ने कहा कि क्षेत्र में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बहुत कार्य कराए हैं। उनके विकास कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस बार उप चुनाव में तेज तर्रार महिला निर्मला गहतोड़ी को प्रदेश के मुखिया ने चुनाव के लिए पुष्कर ङ्क्षसह धामी की टक्कर में उतारा है।
वहीं पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि जी जान लगाकर निर्मला गहतोड़ी को चुनाव लड़ाएंगे और एक जबरदस्त टक्कर चम्पावत में देखने को मिलेगी। जिसमें चौकाने वाले परिणाम सामने आएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका पाल, प्रदेश सचिव सरोज रानी, मीना शर्मा, मोनिका धामी, रेनू टम्टा आदि मौजूद रहे।
निर्मला आज करेंगी नामांकन
जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी बुधवार को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगी। उनके नामांकन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा शिरकत करेंगे। वह लोग शाम को बुधवार सुबह तक पहुंच जाएंगे।