वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेत्री कृष्णा फौगाट ने शहर में लग रहे बिजली के अघोषित कटों, पेयजल किल्लत, जीर्ण शीर्ण सडक़ों व गलियों की हालत पर शासन प्रशासन की उदासीनता पर चिंता जाहिर की है। शनिवार को जारी बयान में कांग्रेस नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बातें कहने वाला शासन सिरसा शहर को विकास के मामले में पूरी तरह से हाशिए पर ला खड़ा किया है जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतने पर विवश होना पड़ रहा है।
ये भी पड़े– Environment को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों की अह्म भूमिका : नरेश गुप्ता
शहर के अधिकांश हिस्सों में सीवरेज ओवरफ्लो होकर आमजन के लिए बड़ी दिक्कतें पेश कर रहा है वहीं अनेक हिस्सों में पेयजल में सीवरेज का पानी मिश्रित होकर सप्लाई हो रहा है जिससे बीमारियां बढऩे की आशंका पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक जो प्रतिदिन शहरी विकास के लिए सरकार से करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत करने का अखबारी दावा करते नहीं थकते, वे सिरसा शहरवासियों को दुख तकलीफ में छोड़क़र अपने व्यापारिक कामकाज में व्यस्त हैं। ऐसी हालत में इस शहर को राम भरोसे छोड़ दिया गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भाजपा शासन की लापरवाही इससे और अधिक क्या कही जा सकती है कि सिरसा नगरपरिषद के चुनावों को लंबी अवधि बीतने के बावजूद नहीं करवाया जा रहा जिससे नप प्रशासन अपनी मर्जी से काम कर रहा है और उस पर शासन का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि जरा सी बरसात में शहर का झील बनने का स्वरूप किसी से नहीं छिपा। प्रदेश भाजपा के दस सालों के शासन के बावजूद शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया जो सभी को निराश करने वाला है। कृष्णा फौगाट ने कहा कि ऐसी सरकार से पीछा छुड़वाने के लिए मतदाता पूरे प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वोट की चोट से भाजपा को बाहर कर वास्तविक विकास के लिए कांग्रेस (Congress) को सत्तासीन करेगा।