सिरसा।(सतीश बंसल) अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा का सिरसा दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रॉयल हवेली में गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार तानाशाही तंत्र अपना रही है। कभी कर्मचारियों पर तो कभी जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों पर लाठियां भांजी जाती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता महंगाई की मार से त्राही-त्राहि कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार बजाय महंगाई पर रोक लगाने के नीतियोंं के प्रचार में लगी हुई है। (Congress Workers Strongly Welcomed Kumari Selja)
ये भी पड़े – Rice Millers Association:- राइस मिलर्स एसोसिएशन ने प्रशासन को सौंपी मिलों की चाबियां|
प्रदेशाध्यक्षा ने कहा कि जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह से तंग आ चुकी है और इस तानाशाही सरकार से छुटकारा चाहती है। उन्होंनेकहा कि कांग्रेस शासन काल में सभी वर्ग खुशहाल थे। आने वाला वक्त कांग्रेस का है। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, गोपीराम चाडीवाल, पूर्व विधायक बलवान दोलतपुरिया, जगन्नाथ, संदीप नेहरा, प्रदेश प्रतिनिधि राजेश चाड़ीवाल, रत्न गेदर, विनित कम्बोज, उर्मिला भारद्वाज, जसबीर सिंह रियाड़, दलजीत सिंह रियाड, नवनीत कम्बोज, सगनदीप युवा प्रधान, खेताराम, तरसेमपाल कूकना, लाल बहादुर खोवल, भूपेंद्र राठौड़, भूपेंद्र गंगवा, शीशपाल कम्बोज, कुणाल खोड, छोटू राम सहारण, सुखदेव सिंह, तजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। (Congress Workers Strongly Welcomed Kumari Selja)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?