अतिरिक्त उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner) डा. विवेक भारती ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहकार से समृद्धि विजन में आमजन सहकारी समितियों की सदस्यता लेकर अपनी आर्थिक उन्नति का मार्ग को प्रशस्त करते हुए देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। एडीसी बुधवार को लघु सचिवालय में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ये भी पड़े- खुश होकर काम करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी: Major Akanksha
उन्होंने कहा कि बागवानी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य सहित अन्य विभागों से जुड़ी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को सहकारी समितियों के माध्यम लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई के लिए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। ऐसे में सभी पैक्स में कम्प्यूटर सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि पैक्स में आधुनिक तकनीक से जुड़े होने और कंप्यूटराइज्ड होने से किसानों को त्वरित व पारदर्शी तरीके से विभिन्न सेवाएं मिलना सुनिश्चित होंगी। उन्होंने बैठक में रखे गए सभी एजेंडों की विस्तार से समीक्षा भी की और बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को कंप्यूटराइज्ड करने के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सिरसा जिला भी लाभान्वित होगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी पैक्स को निर्धारित समयावधि में कम्प्यूटराइज्ड किया जाए। पैक्स के माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। (Additional Deputy Commissioner)
बैठक में सहायक रजिस्ट्रार संजीव ने बताया कि आमजन श्रम व निर्माण समिति का पंजीकरण, बहुउद्देशीय समिति का पंजीकरण, पैक्स समिति की सदस्यता लेकर, नई डेयरी समिति या मत्स्य समिति का पंजीकरण करवाते हुए योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति बंसीलाल, मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ सुखदेव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कमेटी सदस्य मौजूद रहे।