सिरसा…. जिले से होकर गुजरने वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPC) लिमिटेड की भूमिगत तेल पाईपलाईन (रामामंडी – बहादुरगढ़) की सुरक्षा एवं लगातार निगरानी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की अध्यक्षता में एच.पी.सी.एल तेल पाईपलाईन के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया । बैठक में एच.पी.सी.एल अधिकारियों द्वारा पाईपलाईन एवं इसकी सुरक्षा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई । (HPC)
ये भी पड़े – एमपी कॉलेज डबवाली में DSP कपिल ने छात्राओं को Cyber क्राइम से किया जागरूक!
इस अवसर पर एच.पी.सी.एल द्वारा पाईपलाईन की सुरक्षा के लिए एच.पी.सी.एल व पुलिस के आपसी सहयोग व लगातार तालमेल बनाए रखने के संबंध में निर्णय लिया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा एच.पी.सी.एल के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस की तरफ से तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि रोड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सूरतिया से होकर एचपीसीएल तेल की पाईप लाईन गजरती है,जिस पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है । इस अवसर पर रामामंडी डिस्पैच स्टेशन, बठिंडा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री विशाल कुमार ने एचपीसीएल की पाईपलाईन सुरक्षा में सहयोग देने के लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया | इस अवसर पर बैठक में एचपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक विशाल कुमार सिंह,परिचालन अधिकारी सचिन चक्रवर्ती,अवतार सिंह व सिक्योरिटी इंचार्ज बलवान सिंह भी मुख्य रुप से मौजूद रहे। (HPC)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?