Corona’s fourth wave caught pace : पिछली 2 -3 सालों से कोरोना देश -दुनिया को भयभीत करने से बाज नहीं आ रहा है| देश में तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब देश में कोरोना कि चौथी लहर ने दस्तक दे दी है| दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है| बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2451 नए संक्रमित मामले सामने आये है। सक्रिय केस भी बढ़कर 14 हजार से ज्यादा हो गए।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आकड़े…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 54 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़ 5,22,116 हो गई है। बीते कुछ दिनों में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। नए केस मिलने के साथ ही सक्रिय केस बढ़कर 14,241 हो गए हैं।
गुरुवार को देश में कोरोना से 56 लोगों कि मौत हुई थी जिस में से सबसे ज्यादा 53 मौत केरल राज्य से बताई गई थी, गुरुवार को सक्रिय मामले 13,433 थे। शुक्रवार को इनमें 808 की बढ़ोतरी हुई। 54 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,22,116 हो गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है|
Read this –पत्नी ने पति को 10 मिनट बंद कमरे बेहरहमी से पीटा, पति की मौत
मास्क नहीं पहनने पर तमिलनाडु में 500 रुपये का जुर्माना….
तमिलनाडु में गुरुवार को 53 लोगों की कोरोना (Corona’s fourth wave caught pace) से मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने मास्क को फिर से अनिवार्य करते हुए मास्क न पहनने के वालो के खिलाफ 500 रूपये जुर्मना करने के आदेश दिये है| सरकार ने आदेश देते हुए संबंधित विभागों को इस नियम का कड़ाई से पालन कराने को कहा है।
इस के साथ पता चला है कि देश में ओमिक्रॉन के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट है