जो व्यक्ति गउ (Cow) माता की सेवा एवं पूजा करता हैं उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गउ माता हर लेती हैं तथा गाय समस्त प्राणियों की माता और हमारी संस्कृति की प्राण हैं एवं वह गंगा,गायत्री, गीता,गोविन्द की तरह पूजनीय हैं तथा उसकी रक्षा करना हमारा परम धर्म हैं। ये शब्द साहुवाला वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान भवानी शंकर गोयल ने अमावस के अवसर पर चैो. देवी लाल गउशाला में आयोजित हरा-चारा, गुड़ सवामणी समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गउ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता हैं और गउ माता के मूत्र में गंगा का वास होता हैं। गउ माता के दूध में स्वर्ण तत्व पाया जाता हैं जो रोगों की क्षमता को कम करता हैं।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता वह अपने हाथ में गुड़ रखकर गाय माता को खिलाएं तो उसका भाग्य उदय हो जाता हैं और गाय की पूजा करने से नवग्रह शांत रहते हैं। गउ माता के शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। जो व्यक्ति गउ माता की पूजा करता हैं, उससे सभी देवी-देवता खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गाय माता के शरीर पर प्यार से हाथ फेरता है तो गउ माता उसके प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित करती हैं। गउ माता की पूजा करने से व्यक्ति की आयु बढ़ती हैं, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती हैं, स्वास्थ्य ठीक रहता हैं, धन-संपत्ति की प्राप्ति होती हैं, घर में शांति रहती हैं, जीवन में तनाव नहीं आता और परलोक में सुख की प्राप्ति होती हैं।
इस अवसर पर भाई संजय गोयल ने बताया कि आज साहुवाला वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा यह हरा-चारा, गुड़ सवामणी समारोह का आयोजन किया गया हैं और आगे भी हर महीने अमावस के अवसर पर यह ट्रस्ट इस प्रकार के समारोह का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गउ (Cow) माता की सेवा करने से भविष्य में आने वाली विपदाये समाप्त हो जाती हैं और गउ के सेवा करने से तीर्थ करने के बराबर पुण्य मिलता हैं। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान जोगिंदर नागपाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हमारा शरीर पांच तत्वों से बना हुआ हैं जो कि जल, अग्नि, वायु , भूमि और आकाश जिसके लिए उन्होंने सुखदायी किया और सभी को गौ माता की सेवा करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने हरा चारा, दलिया एवं गुड़ खिलाकर गउ माता से आर्शीवाद लिया। गौशाला में पंडित आनंद शर्मा के सानिध्य में गौ आरती, भगवान श्री जगन्नाथ जी की आरती, भगवान श्री खाटू श्याम जी की आरती, श्री गणेश जी की आरती बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान भवानी शंकर गोयल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल, संजय गोयल, हितेश कुमार गोयल, साहिल गोयल, धर्मपाल मैहत्ता, मुकेश लूना, विजय शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। गौशाला के सचिव धर्मपाल मैहत्ता ने सभी का धन्यवाद किया।