पंचकूला दिसंबर 17: बागवानी विभाग द्वारा आयोजित (Cricket Match) क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये जिनमे पहला मैच सिंचाई विभाग तथा हरियाणा राज्य ओधौगिक एवं संरचना विकास निगम के बीच खेला गया । हरियाणा राज्य ओधौगिक एवं संरचना विकास निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाए, जिसमे विकास ने 25 गेंद पर 6 चौकें व 1 शानदार छक्का लगा कर 38 रन बनाये, सिंचाई विभाग की तरफ से संदीप श्योकंद ने 3 .2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट लिए, सिंचाई विभाग ने बाद में बल्लेबाजी करते हुऐ 18 .4 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 113 रन बनाए तथा मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की ।इस मैच में संदीप श्योकंद मैन ऑफ़ दा मैच रहे I
दूसरा मैच पशुपालन विभाग तथा बिजली वितरण निगम के बीच खेला गया । पशुपालन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 .4 ओवर में 120 रन बनाये जिसमे विजय सिहाग ने 22 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाये वही बिजली वितरण निगम की तरफ से सुनील शर्मा कप्तान ने 3 .4 ओवर में 16 रन दे कर 3 तथा कुलदीप ने 3 ओवर में 29 रन दे कर 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजली (Cricket Match) वितरण निगम की तरफ से रमन तथा सुनील मारुती ने 32 – 32 रन व वासु ने शानदार 34 रन का योगदान दिया तथा अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई, कप्तान सुनील शर्मा को उनकी शानदार गेंद बाजी के लिए मेन ऑफ़ दा मैच का खिताब बागवनी विभाग के सुशिल वर्मा द्वारा दिया गया I बजट अधिकारी अशोक कुमार कौशिक द्वारा सुशिल वर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?