Asia Cup Cricket ,नई दिल्ली। टी20 एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह मिली है. उन्हें फिर से उप-कप्तान बनाया गया है। राहुल ने आईपीएल 2022 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन चोट और कोरोना के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल पाए और टीम से बाहर भी हो रहे थे। लेकिन एक बार फिर उन्हें 27 अगस्त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है. आखिर उन्हें चोट से वापसी के बाद अभ्यास मैच खेलने के बजाय इतने बड़े टूर्नामेंट में मौका क्यों मिला? तो आइए आपको बताते हैं इसकी वजह: आईपीएल के मैच हर साल आयोजित होते हैं और भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से महान खिलाड़ी उतरते हैं।
ये भी पड़े – Tom Cruise चर्च में पादरी बनना चाहते थे, अभिनेता नहीं
टी20 लीग में केएल राहुल का प्रदर्शन बेजोड़ है। वह यहां लगातार 5 सीजन से 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोई अन्य भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है। वह आईपीएल 2022 में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। टीम ने प्लेऑफ में भी सफर तय किया था। 2 शतकों के साथ 616 रन बनाएकेएल राहुल ने आईपीएल 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 15 मैचों में 51 की औसत से 616 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक बनाए। स्ट्राइक रेट 135 का रहा। नाबाद 103 रन की बेहतरीन पारी खेली। टी20 लीग में उन्होंने 2021 में 626 रन, 2020 में 670 रन, 2019 में 593 और 2018 में 659 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 सीजन में कम से कम शतक भी बनाया। उन्होंने आईपीएल के 109 मैचों में 48 की औसत से 3889 रन बनाए हैं। 4 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में भी रिकॉर्ड मजबूत30 साल के केएल राहुल का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में भी बेहतरीन है। उन्होंने 56 मैचों की 52 पारियों में 41 की औसत से 1831 रन बनाए हैं। 2 शतक और 16 अर्धशतक बनाए हैं। यानी वह हर तीसरी पारी में 50 से ज्यादा रन बनाते हैं। स्ट्राइक रेट 142 है। उन्होंने नाबाद 110 रन का सबसे बड़ा क्रॉस खेला। उन्होंने 70 से ज्यादा छक्के भी लगाए हैं. मालूम हो कि पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाए हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
4 खिलाड़ियों पर भारीआईपीएल के बाद 4 खिलाड़ी ओपनर के तौर पर टी20 में उतरे। लेकिन केएल राहुल के आने के बाद उन्हें आउट होना पड़ा. इसमें ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। हालांकि अय्यर को एशिया कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। इस दौरान ईशान ने 9 मैचों में 2 अर्द्धशतक की मदद से 254 रन बनाए, ऋतुराज ने 5 मैचों में अर्धशतक के साथ 96 रन बनाए, एक मैच में अय्यर ने 64 जबकि सैमसन ने एक मैच में 77 रन बनाए।
Asia Cup Cricket: राहुल द्रविड़ ने बदली टीम इंडिया की सूरत, कप्तान रोहित शर्मा से की शुरुआत कीरोन पोलार्ड ने बनाया 100 का खास रिकॉर्ड, न कि 200 का, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हालांकि केएल राहुल के सामने एक बड़ी चुनौती भी है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस लिहाज से एशिया कप अहम है। वे यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। यहां भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व विश्व टीमों से खेलना है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम पहले ही राउंड से बाहर हो चुकी थी।