पंचकूला /28 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Drug) कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को मादक पदार्थ 37.55 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेहूल सैणी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सेक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – PM मोदी की मां हीराबा की तबीयत अचानक हुई ख़राब, यूएन मेहता अस्पताल में कराया भर्ती|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए फेस-1 पंचकूला की तरफ मौजूद थी जब वह सेक्टर 10 पंचकूला (Drug) की तरफ से गुजर रहे थे तो रास्त में शोरुम के पीछे एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस व्यकित नें अपना नाम पता मेहुल सैनी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 10 पंचकूला बतलाया जिसकी व्यकित की तालाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला (Drug) पदार्थ हैरोईन 37.55 ग्राम बरामद करनें पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।