पंचकूला/21 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Chain Snatcher) कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चेन स्नैचिंग की वारदात के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू अंसारी उम्र 27 पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – क्राइम ब्रांच नें 2 चोरी की वारदातों खुलासा करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक पीडिता मणि चौधरी वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.07.2022 को जब वह सेक्टर 14 पंचकूला से काम करके घर पर आ रही थी तो (Chain Snatcher) रास्ते में पीछे से गर्दन पर छपटा माकर सोनें की चैन स्नैच करके भाग गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा (Chain Snatcher) अमल में लाई गई । जिस मामलें में स्नेचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।