पंचकूला/13 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में घर से करीब 65 लाख रुपये के सोने- चांदी के गहनें चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इमरान पुत्र इस्लामुदीन रसुलपुर औरंगाबाद जिला मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पीडित वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.01.2023 को वह अपनें परिवार सहित किसी काम को लेकर मौहाली गया हुआ था और जब शाम को घर पर वापिस आये तो देखा कि घर का समान इत्यादि बिखरा हुआ पडा था| (Jewelery)
ये भी पड़े – Panchkula Traffic Police: यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें 202 वाहन चालको के काटे चालान|
जो किसी नामालूम व्यकित नें घर से करीब 65 लाख रुपये के सोनें चाँदी के गहनें चोरी कर ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । (Jewelery)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?