Panchkula Crime Branch: चुरा पोस्त तस्करी में 2 आरोपियो को लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर । पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शेर सिंह पुत्र भाई सिंह तथा जितेन्द्र पुत्र नाथू वासीयान गाँव फतेहपुर जिला संम्भल उतर प्रदेश हाल गांव मान्कया जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 18th November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 18 नवंबर 2022
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ पुल के नीचे मौजुद थी तभी पुलिस को गुप्ता सूचना मिली की शेर सिहँ उर्फ सेठी तथा जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू वासियान गाँव फतेहपुर जिला सम्भल (युपी) गाँव मानक्या दिल्ली से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र मंर (Panchkula Crime Branch) अवैध तस्करी करते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके कुछ देर बाद दोनों आरोपियो को काबू किया । जिन व्यक्तियों की तलाशी लेनें पर वजन 8 किलो 380 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया । दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियों से पुछताछ करके मुख्य नशीले पदार्थो के तस्करो को किया काबू किया जा सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?