पंचकूला/13 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार ACP क्राईम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज मंगलवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा गाँव अलीपुर बरवाला के पास नाकाबंदी करते हुए देसी शराब के ट्रक सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र जय भगवान वासी गाँव चिडाना जिला सोनीपत हरियाणा के रुप में हुई । (Crime Branch Seized Illegal Truck)
ये भी पड़े – सर्दी के मौसम में क्या आपकी भी एड़ियां जाती है, तो आजमाएं ये उपाय |
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को क्राईम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक कन्टेनर जो कि बरवाला से दिल्ली की तरफ जायेगा । जिसके अन्दर भारी मात्रा में अवैध शराब है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्राचं की टीम नें गाँव अलीपुर (बरवाला) के पास नाकाबंदी शुरु कर दी औऱ कुछ देर उपरान्त एक कन्टेन ट्रक पहुंचा जिस ट्र्क को रोककर कर मौका पर मौजूद आबकारी इन्सपेक्टर प्रवीण कपिल के द्वारा ट्रक चालक नरेन्द्र पुत्र
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जयभगवान से पुछताछ की गई और ट्रक को चैक करनें पर पाया गया कि ट्रक कन्टेनर के भारी मात्रा में देसी व अग्रेजी शराब के पव्वे भरे हुए है जिसको चैक करनें पर पाया गया कि ट्रक के अन्दर कुल 537 पेटिया अग्रेजी व देसी शराब की अवैध पाई जानें पर आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को अवैध शराब सहित ट्रक को काबू किया गया| (Crime Branch Seized Illegal Truck)