Vikrant Bhushan- पुलिस और आमजन के बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है । पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है,इसलिए किसी भी अभियान की शत प्रतिशत सहोयग के लिए जनसहयोग अति आवशयक है । इसलिए आमजन अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का पूर्ण सहयोग करें । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में आयोजित पुलिस पब्लिक मिटिंग के दौरान व्यक्त किए । उहोंने कहा कि पुलिस की समाज में अहम भूमिका है ,इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है,ऐसे में आमजन को पुलिस से अपेक्षाएं बढ़ रही हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस-पब्लिक कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज स्थापना की जा सकती है । उन्होंने कहा कि समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही, इसलिए पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर समाज को एक नई दिशा में ले जाया जाए । बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी कमेटियों के सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लें तथा जिला पुलिस का इस मुहिम में सहयोग करें ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ समय-समय पर जो भी अभियान चलाए जा रहे हैं, उन सभी में कमेटी के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें ताकि जिला को पूरी तरह नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाया जा सके । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को विक्रांत भूषण ने पुलिस पब्लिक कमेटी के सदस्यों से कहा कि गांव के लोगों को खेतों में पराली न जलाने के लिए जागरूक करें । बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों से कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है, मानव जीवन के लिए काफी घातक है स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां उत्पन्न होती है । (Vikrant Bhushan)
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर खेतों में पराली जलाने वाले खेत मालिकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है इसलिए अगर आपके इलाका में कहीं भी अवैध शराब की तस्करी हो रही है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कमेटी के सदस्य शहर व गांव में होने वाले मनमुटाव के छोटे-मोटे झगड़ो को पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें, जिससे शहर और गांव में आपसी भाईचारा मजबूत होगा । पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग देने की भी अपील की। (Vikrant Bhushan)
इस अवसर पर बैठक में मौजूद व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक को विश्वास दिलाया कि वे जिला पुलिस के साथ पूरा तालमेल रखेंगे तथा जिला पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों तथा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे । इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह तथा सुरक्षा शाखा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए काफी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।