सिरसा, अगस्त। (सतीश बंसल) चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर के शो बहुत ही अद्भुत रहे, उनके व उनके कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल था। इस तरह के जादू के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते हैं। वे रविवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्राट शंकर जादूगर के कार्यक्रम में पंहुचे। उन्होंने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। (Magic)
ये भी पड़े – एक ही मकसद एक ही नारा, 35400 हक हमारा : कर्ण सिंह मोगा
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चल रहे जादुई शो में चारों दिन भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर शो का भरपूर आनंद उठाया, बड़े, बुढे व बच्चे शो देखकर गदगद नजर आए। निःशुल्क जादुई शो को देखने के लिए न केवल साथ लगते जिलों बल्कि राजस्थान व पंजाब से नजदीकी स्थानों से भी शो देखने के लिए लोग पहुंचे। कुलपति अजमेर सिंह मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से सिरसा जिले को यह सौगात दी गई है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चार दिवसीय निःशुल्क मैजिक शो का आयोजन किया गया है और बड़े हर्ष की बात है कि विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा स्वयं यहां पर प्रस्तुति दी है। उन्होंने कहा कि जादू कोई तंत्र-मंत्र का खेल नही है, यह एक कला है जिसे हाथ की सफाई और कुछ यंत्रों की सहायता से किया जाता है। उन्होंने कहा कि सम्राट शंकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होंने विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर व उनकी टीम का जिला सिरसा में तीन दिवसीय निःशुल्क शो दिखाने पर धन्यवाद भी किया। (Magic)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जादूगर सम्राट शंकर ने जादूई शो के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के साथ अनके सामाजिक पहलुओं का संदेश दर्शकों तक पहुंचाया। जादू के शो का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। सम्राट शंकर जादूगर ने कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह व कर्मचारी सुरेश कुमार को पूर्ण सहयोग देने पर सम्मानित भी किया। (Magic)