पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित जिला की साइबर क्राइम (Cyber Crime) पुलिस स्टेशन की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए शहर सिरसा की एक महिला के साथ हुई 65 लाख रुपयों की ठगी के मामले के एक और कथित आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान देवेंद्र कुमार पुत्र कालीचरण निवासी गली नंबर 12 पंचाल नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड ले लिया गया है ।
ये भी पड़े– Hooda Ground जींद में आया लिपिकीय कर्मचारियों का जनसैलाब
उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर करीब दो लाख रुपए की ठगी की राशि बरामद की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि संबंध में शहर सिरसा की एक महिला सीमा नागपाल की शिकायत पर बीती 31 जुलाई 2023 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर अब तक इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस अभियोग की जांच जारी है, और जांच के दौरान जो भी ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि सिरसा निवासी सीमा नागपाल से उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी करने तथा पॉलिसी के पैसे को शेयर तथा स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का आश्वासन देकर करीब 65 लख रुपए की ठगी की गई थी। (Cyber Crime)