Cyber Crime – पुलिस अधिक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार तथा प्रबन्धक अफसर थाना औंढा इन्सपैक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में गाँव पन्नी वाला मोटा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में ग्राम सुधार युवा मंडल और ऑलम्पिक फुटबाल स्पोर्ट्स युवा क्लब द्वारा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बास्केटबॉल कोच डॉ. अनिल कस्वाँ व खेल कोच सुमित नेहरा, अनूप सहारन के इस प्रयास को पुलिस अधीक्षक डबवाली को सराहा ।
इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक समिति सदस्य पवन कुमार सोनी ने भी विशेष रूप से शिरकत की व SHO अनिल कुमार, SI जागर सिंह व हरियाणा गृह रक्षी श्री भजनलाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब का खेलों के प्रति ये रुझान युवाओं में एक नई चेतना पैदा करेगा । आज आपके प्रयास के कारण ही यह सम्भव हुआ है कि गांव की बेटियाँ भी घर की चार दीवारी से निकलकर खेल के मैदान तक आई हैं ये बेटियाँ आने वाले कल को मेडल लाकर गांव का नाम राष्ट्र पटल पर अंकित करेगी ।
इस अवसर पर क्लब प्रधान श्री संदीप बादल एवं श्रीं राकेश जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज समाज़ एवं युवाओं में फैली बुराईयों जैसे नशा, मोबाइल की लत, अस्वस्थता, फास्ट एवं चायनीज फ़ूड आदि को खेल के द्वारा मिटाया जा सकता है। पढाई और खेल के द्वारा ही युवा अपने सपनों को हकीक़त मे बदल सकता है । (Cyber Crime)
ब्लॉक समिति सदस्य पवन कुमार सोनी ने खिलाड़ियों को दो फुटबॉल और दो बास्केटबॉल उपहार स्वरूप भेंट की. उन्होंने भविष्य में भी हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया व इसके साथ -साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम के बारे मे भी युवाओं को बताया गया और इससे बचने के लिये ज़रूरी दिशा निर्देश बताये गये.
अधिकारियों ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को कभी भी ऑनलाइन ओ.टी.पी., आधार एवं पैन कार्ड नंबर, पासवर्ड आदि ना बताएँ. इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से क्लब प्रधान श्री संदीप बादल, श्री भजन लाल, श्री राकेश, ब्लॉक समिति सदस्य पवन कुमार सोनी, कोच अनिल, सुमित, अनूप, धर्मपाल आदि उपस्थित रहें । (Cyber Crime)