पंचकूला /04 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Cyber Raahgiri) पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार ,पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा आज साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर साइबर राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु फेस-2 अभयपुर पंचकूला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
ये भी पड़े – धुंध के मौसम में सडक हादसो से बचनें हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगो को किया जागरुक|
जिस कार्यक्रम के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व गुरबख्श सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी कोई अन्जान व्यकित आपके आपसे आपकी निजी जानकारी पुछता है या खुद को बैंक अधिकारी व आर्मी ऑफिसर बताकर आपके साथ बातचीत करता है तो तुरन्त सावधान हो जाएं क्योकि (Cyber Raahgiri) यह साइबर क्रिमनल है औऱ आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है इस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचना दें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर पुलिस टीम द्वारा समय- पर लोगो को जागरुक करनें हेतु शहरी, ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि जागरुकता में ही बचाव है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को कभी बैंक अधिकारी बनकर, कभी आर्मी ऑफिसर बनकर, आपकी लॉटरी लगनें का झांसा देकर या पार्ट टाईम जॉब दिलवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और अपनें पैसे (Cyber Raahgiri) को सुरक्षित रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपकी भले के लिए बातचीत करता है या आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देता है फिर वह आपसे आपके बैंक खातें, ओटीपी या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें औऱ इस बारें अपनें परिवार के सभी सदस्यो को भी इस प्रकार की घटनाओं बारें जानकारी दें । ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो और साइबर ठगी से बच सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि (Cyber Raahgiri) साइबर सबंधी किसी भी शिकायत हेतु वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा वह साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला में आकर भी अपनी शिकायत दे सकता है ।