सिरसा। (सतीश बंसल) सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष (पैंतालिसा की शेरनी) संतोष बैनीवाल (Boycott) ने अपनी विरोध स्वरूपी दहाड़ से एक बार फिर सरकार की जान को सांसत में डाल दिया है। दबंग सरपंच ने अपने विरोधी घोषणापत्र के मुताबिक गांवों में बीजेपी-जेजेपी नेताओं के न घुसने देने के पोस्टर की स्वयं के ही गांव से शुरूआत कर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। संतोष बैनीवाल ने कहा कि पैंतालिसा के 51 के 51 गांवों में जल्द गठबंधन सरकार के नेताओं के गांवों में न घुसने संबंधी बोर्ड लगा दिए जाएंगे।
ये भी पड़े – Sirsa : प्रयास संस्था सिरसा का गठन, 57 लोगों ने की सदस्यता ग्रहण|
उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही को आवाम के सहयोग से चकनाचूर करते हुए वे इस सरकार को घुटनों के बल लाने का काम करेंगे। बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का कोई भी नेता गांव में अगर घुसने का काम करेगा तो वो स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा सरकार के इशारे पर पंचकूला में सरपंचों बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई गई, जिसका सरकार से जमकर बदला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमित शाह ही क्यों, अगर प्रधानमंत्री मोदी भी सिरसा आएंगे तो उनका भी पूरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। (Boycott) बैनीवाल ने कहा कि इस लड़ाई में अकेले सरपंच ही नहीं, किसान से लेकर आम वर्ग भी उनके समर्थन में आ गया है, क्योंकि वे इस तानाशाही सरकार की नीतियों को समझ चुके है। ये सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है, जिसे देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैनीवाल ने कहा सिरसा की जनता ने सीएम को भी जनसंवाद में आइना दिखाने का काम किया था, अब अमित शाह को भी जागरूक जनता अपनी बुलंद आवाज से वापसी को मजबूर करेगी। बैनीवाल ने कहा कि अमित शाह के आने से पूर्व वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस सरकार के खिलाफ जागरूक करेंगे। (Boycott) उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि बीजेपी की रैलियों में पैसे देकर लोगों को एकत्रित किया जा रहा है, इस बार भी यही देखने को मिलेगा, क्योंकि आम पब्लिक त्राहि-त्राहि कर रही है। इस मौके पर काफी संख्या में सरपंच एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।