हरदोई। बीच बचाव में मां की गोद से गिरे मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मां ने धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया।
अतरौली क्षेत्र के कनौरा आंट निवासी राकेश का एक माह का पुत्र बीमार था। शुक्रवार की शाम ही राकेश अपनी पत्नी सुमन के साथ पुत्र की लखनऊ से दवा लेकर आया था।
देर शाम वह गांव के ही अलीजान के घर पर बच्चे की झाड़फूंक करवाने गई थी। जैसा कि सुमन ने बताया कि वहां पर देर हो जाने के कारण अलीजान का पुत्र नफीस अपनी पत्नी शबीना के साथ उसे घर छोड़ने जा रहा था। नफीस और गांव के ही रिजवान के पुत्र में शुक्रवार दिन में विवाद हुआ था। हालांकि विवाद शांत हो गया था, लेकिन रिजवान उनके परिवार के ही आसीन, रहीश, ताहिर, जाकिर ने नफीस को देखा तो उसे रोककर गाली गलौच करने लगे, देखते देखते मारपीट शुरू हो गई।
सुमन का कहना है कि उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया। बच्चा उसकी गोद में ही था, किसी ने उसे धक्का दे दिया तो बच्चा जमीन में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से खलबली मच गई और लोग मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसीन, रहीश, ताहिर, जाहिर के साथ ही दूसरे पक्ष से नफीस को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम में सामने आए बच्चे की मौत के कारण और तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। सुमन बच्चे का लखनऊ से इलाज करा रही थी। घऱवालों का कहना है कि काफी फायदा भी हुआ था, लेकिन अंधविश्वास में फंसकर वह गांव के ही अलीजान के घर पर झाड़फूंक कराने चली गई और वहीं से लौटते समय घटना हो गई। अगर झाड़फूंक कराने न जाती तो बच्चे की जान न जाती।